जमुई, नवम्बर 19 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता डीएम श्री नवीन कि अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि यंत्रीकरण योजना हेतु अन्नदाताओं के चयन के लिए जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति (डीएलईसी) की अहम बैठक हुई। डीएम ने कहा कि कृषि यंत्रीकरण योजना का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि संबंधित लोग इससे अवगत हो सकें। वे इसके बारे में जानेंगे तभी आवेदन करेंगे। योजना की लोकप्रियता के लिए अधिक से अधिक आवेदन वांछित है। नामित योजना के तहत किसानों को चार लाख का अनुदान दिया जाना है। इसके लिए कृषकों का चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा। उन्होंने चयन में पारदर्शिता बरते जाने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर शिकायत नहीं आनी चाहिए। श्री नवीन ने जिला में कृषि को और उन्नत किए जाने के लिए यथोचित प्रयास किए जाने की बात कही। जिल...