प्रयागराज, अप्रैल 20 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में आयोजित तकनीकी उत्सव बाटरश 3.0 में रविवार को रोबोटिक्स क्लब, एयरोमॉडलिंग क्लब और एस्ट्रोविंग क्लब ने अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। रोबोवार्स की टीम ने युद्ध के मैदान में आमने-सामने होने के लिए कस्टम बॉट बनाया। बॉट रणनीति, ताकत और नवाचार का उपयोग करके विरोधियों को अक्षम करने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। वहीं, एआई म्यूजिक जेनरेटर प्रोजेक्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से संगीत की रचना करता है। इसका एक यूजर-फ्रेंडली वेब इंटरफेस भी है जो इसे आम उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद सुलभ बनाता है। इसको कृष्ण मोहन, आदित्य साहनी, पल्लवी चाहर ने बनाया। हीस्ट ट्रैक की टीम ने एक लाइन फॉलोअर बॉट तैयार किया, जो लाइन स्ट्रिप्स का अनुसरण करता है और बाधाओं का भी पता लगाता है। ...