नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में मंगलवार को सुबह से लेकर शाम के समय यात्री घरेलू व अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर विभिन्न समस्याओं को लेकर इंडिगो एयरलाइन के काउंटर पर पहुंचे। कई यात्री फ्लैट के रिफंड राशि, बैगेज से जुड़ी समस्याओं को लेकर पहुंचे। कई यात्रियों ने शिकायत की कि इंडिगो की कस्टमर केयर सेवा के लिए जारी किए गए नंबर पर लगातार शिकायत करने के लिए कॉल किया जा रहा है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है। इसके लिए जारी किए गए व्हाट्सऐप नंबर पर भी कई बार शिकायत दर्ज की गई, लेकिन इसका निवारण नहीं हो रहा है। एक दंपत्ति मंगलवार को इंडिगो के काउंटर पर दोपहर 3.30 बजे के बाद अपने बैगेज की समस्या लेकर पहुंचा। दंपत्ति के अनुसार उनका बैगेज किसी और से बदल गया। इसके लिए उन्हें डेढ़ घंटा का इंतजार करन...