प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। झलवा के एक व्यक्ति को प्रतिष्ठित सीमेंट कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना महंगा पड़ गया। एक साइबर शातिर ने उन्हें 98 हजार रुपये की चपत लगा दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। एयरपोर्ट थानाक्षेत्र ग्रीन वेली कॉलोनी झलवा निवासी विपिन बिहारी राय ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि उन्होंने एक सीमेंट कंपनी के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम मनीष बताया। उसने कुछ देर बाद विपिन को बिहार के व्हाटसएप नंबर से कॉल किया। शातिर ने झांसा देकर विपिन को 98 हजार रुपये की चपत लगा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...