बरेली, मई 1 -- साइबर ठग युवती ने कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर खाते से 1.03 लाख रुपये उड़ा लिए। इस मामले में थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिव विहार कॉलोनी बानखाना निवासी विनायक देवल का कहना है कि उनके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 19 अप्रैल को एक युवती ने अपना नाम प्रिया शर्मा बताकर उन्हें कॉल किया। बताया कि वह बैंक की कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव है और उनके कार्ड पर प्रोटेक्शन सर्विस लगी है, जिसका 24सौ रुपये प्रोटेक्शन चार्ज देना होता है। इस सर्विस को बंद कराने के लिए उसने प्रोसेस के नाम पर उनके खाते से 1.03 लाख रुपये उड़ा लिए। विनायक का आरोप है कि प्रिया शर्मा ने बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलकर यह ठगी की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...