मुजफ्फर नगर, मई 2 -- भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम कसौली में शुक्रवार को गांव के दो लोगों ने प्रधान व उसके पति के साथ मारपीट की तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की। पीड़िता ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। भोपा क्षेत्र के गांव कसौली ग्राम प्रधान सरिता देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम आरोपी उनके घर पहुंचे और उनकी बेटी से अभद्रता तथा गालियां दी और मारपीट की। सरिता देवी ने घटना की शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंची, तो वहां मौजूद आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट और धक्का मुक्की की। शोर सुनकर पति सतीश उन्हें बचाने पहुंचे तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। मौके पर ग्रामीण एकत्रित हुए और पीड़ितों को बचाया। पीड़िता ने पुल...