मेरठ, जनवरी 10 -- कसेरू बक्सर में होटल पर खाना खाने पहुंचे युवकों ने पैसों के लेनदेन को लेकर होटल संचालक के साथ मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कसेरू बक्सर निवासी मौहम्मद नवाजिश और उनका बेटा दिलशाद मवाना रोड पर होटल चलाते हैं। शुक्रवार शाम औरंगाबाद निवासी एक युवक खाना खाने होटल पहुंचा था। इस दौरान युवक ने ठंडी रोटी दिए जाने की बात कहते हुए रुपये देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दिलशाद और युवक के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद युवक ने दबंगई दिखाते हुए अपने साथियों को होटल पर बुला लिया। बाइक सवार युवकों ने दिलशाद व एक कर्मचारी से मारपीट की। युवकों की दबंगई की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। पीछा करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। छात्र नेता हैविन खान भी मौके पर पहुंच...