प्रयागराज, मार्च 10 -- कसारी मसारी उपकेंद्र में सोमवार शाम को तेज धमाके के बाद भीषण आग लग गई। कुछ ही पल में लपटें उठने लगीं। कालिंदीपुरम समेत आसपास के कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं। कर्मियों ने केमिकल की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया। कसारी मसारी उपकेंद्र में तीन ट्रांसफॉर्मर हैं। एक ट्रांसफॉर्मर का बुसिंग ब्लास्ट कर गई। धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट होने से ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। बिजली गुल हो गई। सीएफओ डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि आग की भयावहता को देखते हुए फायर स्टेशन सिविल लाइंस, एयर फोर्स फायर स्टेशन, नैनी और सोरांव फायर स्टेशन से गाड़ियां मंगा ली गईं। बिजली की आग को बुझाने के लिए पानी की जगह फोम कंपाउंड का प्रयोग किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान आसपास क...