भागलपुर, अक्टूबर 14 -- स्थानीय बाजार के कसवा खेरही मोहल्ले में आग लगने से गीता देवी के घर सह दुकान में रखी लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस संबंध में थाना में आवेदन दिया गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पशु आहार एवं अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय लोगों एवं अग्निशमन की गाड़ी से जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक सामान जलकर बर्बाद हो गया। सीओ डॉ. हर्षा कोमल ने कहा कि इस मामले में कोई सूचना नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...