दरभंगा, अप्रैल 11 -- दरभंगा। श्री हनुमान जयंती पर घनश्यामपुर प्रखंड के कसरौड़ स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ गुरुवार से किया गया। जय श्यामा माई एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टीट्यूट के तत्त्वाधान में आयोजित भागवत कथा के मुख्य यजमान प्रियदर्शनी नर्सिंग इंस्टट्यिूट के निदेशक कुमार ज्ञानेश ने मंदिर प्रांगण में विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की। इसके बाद भागवत कथा मर्मज्ञ ज्योतिषाचार्य डॉ. देव कृष्ण झा ने भागवत कथा की शुरुआत की। समाजसेवी सह नर्सिंग इंस्टट्यिूट के सचिव विपिन पाठक ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति 17 अप्रैल को होगी। बहेड़ा में महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति बेनीपुर। राम-जानकी-महावीर मंदिर बहेड़ा परिसर में आयोजित 47वां नवाह संकीर्तन महायज्ञ का वैदिक मंत्रोच...