शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- मीरानपुर कटरा, संवाददाता। खुदागंज रोड किनारे गांव कसरक में मजदूर का शव बरामद हुआ। पुलिस का अनुमान है कि रात भर नशे में खुले में पड़े रहने से उसकी मौत हुई है। बता दें कि थाना बंडा के लक्ष्मणपुर नभीची गांव निवासी महेश सिंह 32 पुत्र प्रेमपाल सिंह हुलास नगरा कसरक संपर्क मार्ग पर काम करने कल गांव से आया था। आधी रात को वह साथी मजदूरों से अलग होकर कहीं निकल गया। सुबह खुदागंज रोड किनारे गांव कसरक में उसको पड़ा देखकर ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस पहुंची और उसे सीएचसी ले गयी। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना भिजवाई। शव को सील कर पीएम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता लग...