कुशीनगर, नवम्बर 25 -- कुशीनगर। कसया नगर के चित्रतुली गली स्थित हरे कृष्ण मंदिर पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी पहली दिसंबर को मोक्षदा एकादशी के दिन गीता जयंती के उपलक्ष्य में भव्य गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे बहुत ही सुंदर यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस यज्ञ में बाहर से कई भक्त भी सम्मिलित होंगे। यह यज्ञ सुबह आठ बजे से शुरू होगा । इसमें सिंगल एवं विवाहित दोनों लोग यजमान बन सकते हैं। यजमान बनने का कोई शुल्क नहीं है। दो से चार भगवतगीता निःशुल्क वितरण करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...