कुशीनगर, जुलाई 2 -- कुशीनगर। विद्युत उपकेंद्र कसया के भुजौली फीडर से जुड़े गांव परेवाटार के पूर्व टोले की तरफ जर्जर तार हो जाने से विद्युत तार आए दिन टूट कर गिर जा रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उपभोक्ता विभाग में कई बार जर्जर तार बदलने की मांग कर चुके हैं। मुजफ्फर, नसरूल्लाह, नागेन्द्र वर्मा, सुबास, अंगद यादव आदि उपभोक्ताओं का कहना है कि जर्जर तार आए दिन टूटकर गिर जा रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्राम प्रधान इसरार अहमद ने अधिशाषी अभियंता विद्युत कसया को शिकायती पत्र देकर इस समस्या से अवगत कराया है और जर्जर तार बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...