कुशीनगर, अगस्त 20 -- कुशीनगर। कसया, कुशीनगर में डोल मेला बुधवार व गुरूवार को आयोजित है। इसके मद्देनजर यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बुधवार को एक बजे से गुरूवार को डोला मेला समाप्ति तक रूट डायवर्जन के साथ नो एन्ट्री प्रभावी रहेगी। एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर यातायात निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बिहार, पडरौना, कसया से होकर गोपालगंज, देवरिया, गोरखपुर को जाने आने वाले कार्मशियल वाहन ट्रैक्टर ट्राली, ट्राला, ट्रेलर,डीसीएम आदिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर) बैरिया कांटा, सपहा नहर, गोपालगढ के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे। बताया कि गोरखपुर, देवरिया, गोपालगंज से आकर कसया कस्बे के रास्ते पडरौना, बिहार, जाने वाले कामर्शियल वाहन गोपालगढ़, सपहा नहर, बैरिया कांटा, पडरौना के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे। बिहार, पडरौना, कसया से होकर ...