बोकारो, अगस्त 10 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा कसमार प्रखंड कमिटी की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कसमार प्रखंड बीस सूत्री कमिटी अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम समेत अन्य झामुमो नेताओं ने स्व शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। इस दौरान दिलीप हेंब्रम ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने झारखंड की जल, जंगल, जमीन एवं झारखंडी अस्मिता को बचाए रखने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। कहा कि उनके संघर्ष, विचारधारा और आदर्श हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। मौके पर शेरे आलम, सोहेल अंसारी, सुभाष चंद्र ठाकुर, नसरूल होदा, जयप्रकाश हांसदा, फारुख अंसारी, रियाज अंसारी, तनवीर आलम, विकास पांडेय, हरेंद्र महतो, कौसर अंसारी व अन्य झाम...