बोकारो, अक्टूबर 3 -- कसमार। कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमार के चट्टी टोला में शुक्रवार सुबह को एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि इन्वर्टर की बैटरी में अचानक करंट आने से चट्टी निवासी तुलसी घांसी का 32 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र घांसी की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। धर्मेन्द्र कसमार व पेटरवार क्षेत्र में पार्सल डिलीवरी बॉय का काम करता था। वहीं मृतक धर्मेंद्र एक अच्छा क्रिकेटर भी था। घटना के बाद गांव के क्रिकेट खिलाड़ियों में गहरा शोक व्याप्त है। घटना में पूरे गांव में मातम छा गया है। माता पिता समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि घटना तब घटी जब मृतक धर्मेंद्र घर में लगी इन्वर्टर की पुरानी बैटरी को निकालकर नयी बैटरी लगा रहा था। इसी बीच बैटरी को खोलने के दौरान अचानक पूरे इन्व...