पूर्णिया, नवम्बर 15 -- कसबा, एक संवाददाता।कसबा सीट सीट से एनडीए प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़े रितेश सिंह को कुल मत 86877 मत मिले। वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस से मो. इरफान आलम को 74002 मत मिले। तीसरे स्थान पर एआईएमई के शहनवाज आलम को 35309 मत, निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप कुमार दास को 11212 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध ऋषिदेव को 6674 मत, पूर्व विधायक आफाक आलम को 6044, जनसुराज के मो. इफ्तकार आलम को 3430 मत, निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र यादव को 2675 मत, निर्दलीय प्रत्याशी हयात आशरिफ को 2546, सोशल डिमोक्रेटिव पार्टी के मुज्जमिल हसन को 1229 मत, आम आदमी पार्टी के भानू भारतीय को 1094 मत, डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्हैया लाल मंडल को 452 मत, बहुजन समाज पार्टी के सनोज कुमार चौहान को 415 मत मिले। वहीं इस बार कसबा सीट...