भागलपुर, नवम्बर 14 -- कसबा, एक संवाददाता। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव नतीजे में लोजपा प्रत्याशी नितेश सिंह ने कसबा विधानसभा सीट से जीत ली। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मो. इरफान आलम को 12132 वोट के अंतराल से हराया। नितेश सिंह को कुल मत 86117 मिले। वहीं इरफान आलम को 73985 मत मिला। वहीं एआईएमई के शहनवाज आलम को 35307 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे। बताते चले कि इस बार एनडीए प्रत्याशी के रूप में नितेश सिंह नया चेहरा था। उनकी जीत पर कसबा क्षेत्र में जश्न की माहौल देखा जा रहा है। जैसे ही गिनती का दो तीन राउंड बचा ही था कि लोगों ने बढ़त देखते हुए पटाके छोड़ना शुरू कर दिया। इधर जीत का श्रेय नव निर्वाचित कसबा के विधायक नितेश सिंह ने अपने एनडीए कार्यकर्ता एवं आम जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि यह जीत आम कसबा विधानसभा की जनता की जीत है। इधर कसबा में रंग-...