बेगुसराय, जुलाई 29 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कसबा गांव के कश्मीरी टोला में मंगलवार को शिवधुनि का शुभारम्भ किया गया। जिसका उदघाटन जदयू राजपरिषद सदस्य सह पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार सिंह,जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार,भाजपा के,राजकुमार गुप्ता ने फीता काटकर व नारियल फोर कर किया।परिक्रमा कर शिवधुनि का शुभारंभ किया। जिससे माहौल भक्तिमय बना हुआ है। शिवधुनि स्थानीय कसबा कश्मीरी टोला वासियो द्वारा कराया जा रहा है। शिवधुनि में मुख्य यजमान,नवल साह, मून्ना साह, हरेराम पंडित,रणधीर पासवान,रामदेव तांती सहित समस्त ग्रामीण सहयोग में थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...