पूर्णिया, जुलाई 21 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के निजगेहूंवा पंचायत के मंतियारपुर चौक पर जनसुराज पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर पार्टी के संगठन को पूरी तरह मजबूत करने के लिए पूरे बिहार में दौरा कर रहे हैं। निकट भविष्य में वे कसबा और जलालगढ़ पहुंचकर आम लोगों से रूबरू होंगे। प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर जमादार ने कहा कि गांव के समस्याओं के निदान के लिए दो लड़के को ग्राम मित्र बनाया गया है। ग्राम की समस्या को प्रखंड और जिला के पार्टी पदाधिकारी के समक्ष रखेंगे तथा समाधान पर विचार विमर्श करेंगे। सभा में पांच मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रखंड युवा अध्यक्ष शक्ति सागर ने कहा कि जन सुराज पार्टी का मुख्य उद्देश्य पलायन को रोकना, शिक्षा, बेरोजगारी, पेंशन, किसने की समस्या आदि पर च...