मुजफ्फर नगर, मई 1 -- कश्यप समाज ने मंदवाड़ा की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही 24 घण्टे में लड़की बरामद नही होने पर कोतवाली में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। कस्बे के एक हॉस्पिटल में कश्यप समाज की बैठक हुई। जिसमें महर्षि कश्यप एकता संगठन के अध्यक्ष मा. सुशील कश्यप ने घटना को लेकर हिन्दू संगठनों से सहयोग की अपील की है। बैठक में कश्यप समाज से सीताराम, ऋषिपाल, डा. सोनू, श्यामलाल, विनोद, डा. चंचल, नंदन, जोगिंद्र, पालेराम आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर लड़की की बरामदगी को लेकर एसपी देहात आदित्य बंसल कोतवाली में कैम्प किए हुए हैं। जिन्होंने कई टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी व लड़की की बरामदगी के लिए भेजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...