दिल्ली, सितम्बर 12 -- कश्मीर घाटी में हाल की भारी बारिश और बाढ़ ने सेब किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है.नेशनल हाईवे बंद होने से किसानों को करीब 6 से 7 अरब रुपये का नुकसान हो सकता है.कश्मीर का सेब उद्योग इस समय भारी संकट से गुजर रहा है.राज्य में हुई भारी बारिश हुई और उसके बाद आई बाढ़ ने सेब बागानों को तहस-नहस कर दिया.श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद होने से क्षेत्र से बाहर सेब की सप्लाई ठप्प हो गई है, जिससे सेब किसानों और उद्योग को भारी चिंता हो रही है.26 अगस्त को हुए भूस्खलन के कारण जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो हो गया है. अनुमान के मुताबिक इससे सेब उद्योग को 6 अरब से लेकर 7 अरब रुपये के बीच नुकसान हो सकता है.कश्मीर में रेलवे लाइन के विस्तार की योजना से क्यों नाराज हैं सेब किसानबारिश, बाढ़ और सेब बर्बादमध्य अगस्त की भ...