कोटद्वार, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए कायराना आतंकी हमले में लगभग 28 निर्दोष नागरिकों की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने भी इस कायराना हमले की निंदा की है। इस संबध में बुधवार को महानगर कांग्रेस व यूथ कांग्रेस सहित आम जनों की ओर से तहसील में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में सर्वप्रथम हमले में मारे गए सभी लोगों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात अपने संबोधन में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि यह हमला केवल एक राज्य या धर्म पर नहीं, बल्कि समूची मानवता पर हमला है। मासूम, निहत्थे नागरिकों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। इस मामले में केंद्र सरकार को बिना देर किए सख्त कार्यवाही करनी चा...