नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा दनादन कार्रवाई की जा रही है। अब तक कश्मीर में आठ आतंकवादियों के घरों को या तो बम से उड़ा दिया गया है या फिर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी जमील अहमद के घर को सुरक्षाबलों ने उड़ा दिया। आपको बता दें कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इससे एक दिन पहले कश्मीर में दो सक्रिय लश्कर आतंकवादियों के घरों को भी उड़ा दिया गया था। इनमें से एक शोपियां जिले में अदनान शफी का था, जबकि दूसरा फारूक अहमद का था जो वर्तमान में पाकिस्तान से अपनी आतंकी गतिविधियां चला रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने जिला अधिकारियों के साथ मिलकर घाटी में कई आतंकवादियों को निशाना बनाया है। उनकी संपत्ति...