आगरा, जनवरी 10 -- कश्मीर निवासी मंजूर अहमद और अब्दुल अहमद शनिवार को आगरा पहुंचे थे। आगरा कैंट स्टेशन पर दोनों अपना बैग पूर्व भुगतान केंद्र के पास भूल गए। प्रीपेड ड्राइवर एकता यूनियन के संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि मौके पर मौजूद नेम उस्मानी, अकबर उस्मानी बैग लेकर उनके पास पहुंचे। अनिल शर्मा ने ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल भीम सिंह व अजय कुमार को बैग के बारे में जानकारी दी। जीआरपी ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो बैग तीन कश्मीरी यात्रियों का निकला। सभी की मौजूदगी में बैग खोल कर देखा गया। पर्स में मौजूद मोबाइल नंबर 7006814948 से बात कर यात्री को जानकारी दी गई। मंजूर अहमद शाम को 4:30 बजे आगरा कैंट पहुंचे और बैग लेकर शुक्रिया कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...