बेगुसराय, अप्रैल 24 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। एवीभीपी तेघड़ा नगर इकाई द्वारा पहलगामा कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। मौके पर विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री ने कहा कि आए दिन जो कश्मीर में आतंकी हमले होते हैं। वह अति निंदनीय है लेकिन इस बार तो हद कर दी है। मौके पर उपस्थित विकास झा ने कहा कि पहलगाम कश्मीर में हिंदू विरोधी आतंकी हमले में कुल 27 लोगों की को मारा गया है। जिसमें 16 लोग शहीद हो गए हैं और 10 लोग घायल है। वहां के कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ हुई है। पूरी दुनिया की नजर बस कश्मीर पर बनी हुई है। मुकुंद कुमार, शिव शंकर, सोनू कुमार, रोशन कुमार, आशीष कुमार, एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...