देहरादून, फरवरी 14 -- जम्मू कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने पुलवामा हमले को याद करते हुए उत्तराखंड सरकार से अनुरोध किया है कि कश्मीरी छात्रों के बीच फिर से विश्वास जगाने के लिए सरकार मजबूत कदम उठाए। एसोसिएशन के राष्ट्रीय समन्वयक नासिर खुएहामी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर ये बात कही। उन्होंने कहा कि 2019 में पुलवामा हमले से पहले उत्तराखंड कश्मीरी छात्रों के लिए पहली पसंद हुआ करता था। लेकिन हमले के बाद यहां छात्रों का उत्पीड़न हुआ। जिस कारण यहां से छात्र दूसरे राज्यों में चले गए। लेकिन अगर सरकार वो विश्वासश् और सुरक्षा की दोबारा पैदा करे तो छात्र वापस लौट सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...