शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- खानकाह हुसैनिया में उर्स मुबारक के तीसरे दिन चादरपोशी की रस्म हुई। कव्वालों ने रुहानी कलाम पेश किए। सज्जादानशीन हजरत मसऊद अहमद कलीमी की सरपरस्ती में हज़रत दूल्हा मियां और उनके पीर हज़रत सैयद कासिम अली कलीमी के मजार पर चादरपोशी की गयी। मशहूर कव्वालों ने रुहानी कलाम से अकीदतमंदों को बेसुध कर दिया। दरगाह पर गुलपोशी कर खिराज अकीदत पेश करने के लिए अकीदतमंदों का तांता लगा रहा। खानकाह परिसर में रस्म चादरपोशी के दौरान भारी गहमागहमी रही। उर्स मुबारक में शामिल होने के लिए मुल्क के दूर दराज हिस्सों से जायरीन के आने का सिलसिला जारी है। खानकाह के सभी परिसर अकीदतमंदों की गहमागहमी से गुलजार हैं। लंगर में तीनों वक्त हजारों लोगों के खान पान का इंतज़ाम किया जा रहा है। नाजिम डा. असद अहमद की निगरानी में दर्जनों वालंटियर रात दिन इंतजाम...