बोकारो, सितम्बर 6 -- बोकारो। उकरीद के समीप कव्वाली मैदान में शुक्रवार को जलसे का भी आयोजन हुआ। बोकारो के प्रमुख ओलामा, मुफ्ती नात खा, कारी एवं हाफिज मौलाना मुकरीरो ने पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के बताए रास्ते पर चलने की हिदायत दी। मौके पर अंजुमन इस्लामुल मुस्लिमीन के सदर हाजी कमरूल हक, महासचिव हाजी हुसैन इमाम रिजवी, सचिव महबूब सुब्हानी अंसारी, कोषाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार अंसारी, सक्रिय समाजसेवी रिजवानुल होदा उर्फ कारी साहब, झारखंड अल्पसंख्यक मोर्चा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी, पूर्व केंद्रीय सदस्य जेएमएम के हसन, कलाम, खालीद खान, फिरदौस, नसरुल शाहबाज, रोशन, शाहजादा, गुलाम ईरानी उर्फ़ मिट्ठू बाबू, नसीम, अंसारी,मुखिया अजहरुद्दीन अंसारी, हाजी शम्स तबरेज अंसारी, फैयाजुद्दीन अंसारी, अब्दुल मन्नान अंसारी, हाजी शकील अहमद,...