लातेहार, नवम्बर 10 -- बेतला, प्रतिनिधि। नेशनल सोशल यूथ कमेटी बेतला, पोखरी और बरवाडीह के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 19 नवंबर को प्रायोजित कव्वाली मुकाबला की तैयारी इन दिनों जोरों पर है। प्रोग्राम को सफल करने के लिए कमेटी के लोगों ने कार्यक्रम स्थल का समतलीकरण और साफ-सफाई शुरू कर दी है। रविवार को कमेटी के नसीम अंसारी, एनामुल हक, मो सईद, अब्दुल हलीम,समशूल अंसारी आदि को जेसीबी के जरिए कार्यक्रम स्थल के ऊबड़-खाबड़ भूमि को समतल और आसपास में फैली झाड़ी-झुरमुटों की साफ-सफाई कराते देखा गया। इसबारे में कमेटी अध्यक्ष समशूल अंसारी ने कहा कि समय काफी कम है। ऐसे में कार्यक्रम के दौरान उमड़ने वाली संभावित हजारों की भीड़ के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किया जाना निहायत जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...