पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया। धर्मपुर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद धमदाहा के सदस्यों ने मंगलवार को अपने कार्यालय में हिन्दी की नवीन धारा के प्रवर्तक कवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती के परिपेक्ष्य में पूजा-अर्चना सह विचार गोष्ठी कर उन्हें याद किया। मौके पर संस्थापक सह कवि मनोज राय ने परिषद के अध्यक्ष सह कलाकार विपीन कुमार भारती, सदस्य राघवेन्द्र राय एवं अन्य सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए प्रकृति के कोमल कवि पंतजी के अभूतपूर्व साहित्यिक योगदान पर संक्षेप में अपना विचार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...