बुलंदशहर, दिसम्बर 29 -- देशभक्त गायिका कवि सिंह की पदयात्रा के गुलावठी नगर आगमन पर स्वागत किया। कवि सिंह ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व धौलाना बस स्टैड पर राजीव सैनी के आवास पर कवि सिंह की पदयात्रा का स्वागत किया गया। कवि सिंह ने बताया कि यह पदयात्रा हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर शुरू की गई है। यह यात्रा 16 दिसंबर को हरिद्वार हर की पेड़ी से शुरू हुई थी और मथुरा पहुंचकर समाप्त होगी। मथुरा में वे भगवान श्रीकृष्ण को गंगाजल अर्पित कर यात्रा का समापन करेंगी। परमानंद सैनी, रजनीश सैनी, दिवाकर सैनी, नीरज सैनी, हिमांशु सैनी, संस्कार सैनी, ललित सैनी, मूलचंद सैनी, गौतम सैनी, केशव सैनी, चिरंजीलाल सैनी, कन्हैया सैनी, ओमप्रकाश सैनी, मुकेश सैनी, प्रमोद सैनी, अनि...