बहराइच, सितम्बर 26 -- तेजवापुर। राजा रेहुवा के सागरनाथ धाम स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। संचालन कवि रवींद्र पांडेय गोंडा ने किया। संचालक ने पढ़ा भक्ति की ज्योति जलाने आई माता जोता वाली। कवि राघवेंद्र त्रिपाठी ने पढ़ा शारदीय ऋतुओं में दिव्य रूप धारि मात, गांव-गांव गली वात्सल्य वारती। उमा प्रसाद वर्मा ने पढ़ा सिर्फ समझे को समझाना समझदारी नहीं, तू उन्हें समझा जरा जिनमें समझदारी नहीं। महेश्वर बख्श सिंह ने पढ़ा ताल तलैया कागज वाली नाव हेरत हव तुम अपने बचपन वाला ऊ गांव हेरत हव। हास्य कवि संदीप अनुरागी ने पढ़ा एतना ज्यादा चोटान छोटे सब खाना पानी भूले हैं भोरहें सीसा मां मुंह देखिन तव हनुमान जस फूले हैं। इस दौरान कुलदीप सिंह, व्यंकटेश ओझा, अशोक सिंह, संतोष सिंह, योगेंद्र यादव, जयशंकर ओझा, संदीप पांडेय, बाल मुकुंद सिंह, शत्रोहन ...