मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर साहित्यिक महोत्सव के तहत एमएस केशरी पब्लिकेशन के तत्वावधान शनिवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग में हुआ। उद्घाटन डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा, अनामिका, संध्या देवी, देवेंद्र कुमार और अमन मांटी ने किया। संस्था की संस्थापिका मुस्कान केशरी ने साहित्य को समाज का दर्पण बताया। इसके उपरांत गणेश वंदना, मंचासीन अतिथियों व आमंत्रित कवियों का सम्मान किया गया। कवि सम्मेलन में मुजफ्फरपुर, मोतिहारी एवं बेगूसराय से आए 12 आमंत्रित कवियों एवं कवयित्रियों ने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रमुख रूप से स्वेता मौर्य, सुजाता शर्मा, भावना भूषण, कोमल कुमारी, गुनगुन कुमारी, डॉ. फैज शाकिर, चांद कुमार, तुषार कुमार, सचिन शून्य एवं अवनीश कुमार की प्...