गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर। उर्दू के मशहूर शायर व संचालक शकील फराज की याद में 10 मई को रात 8:30 बजे रहमतनगर स्थित इस्लामिक नर्सरी स्कूल में कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया गया है। शकील फराज के छोटे भाई एवं कार्यक्रम संयोजक मुहम्मद खालिद ने बताया कि साहित्य के सुनहरे सफर में 'शकील फराज नाम को अपनी पहचान का आधार बनाने वाले शकील फराज ने गोरखपुर से प्रकाशित रोजनामा मशरिकी आवाज से पत्रकारिता में अपने कैरियर की शुरुआत की। इस कवि सम्मेलन और मुशायरा में शहर के अलावा बाहरी शायरों और कवियों को भी आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...