नोएडा, मई 5 -- नोएडा। सेक्टर-26 स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में बंगाली कल्चरल एसोसिएशन की ओर से 11 मई को कवि प्रणाम जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। इसके लिए एसोसिएशन ने पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसोसिएशन के महासचिव अनुपम बनर्जी ने बताया कि 11 मई को कवि प्रणाम जयंती के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें गाने, नृत्य और कवि प्रतियोगिता होगी। इसके लिए पंजीकरण जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...