लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, संवाददाता। बंगाली क्लब लखनऊ और निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की ओर से काजी नजरुल इस्लाम की जन्म जयंती समारोह का आयोजन बंगाली क्लब में हुआ। सभी श्रोताओं, संगठन के पदाधिकारियों ने कवि नजरुल इस्लाम को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय कलाकार एनाक्षी सिन्हा, स्निग्धा बनर्जी, देबोश्री बनर्जी, शर्मिष्ठा तिवारी व अंशुमान प्रमाणिक ने गीतों गंगा जमुना... तथा शुक्नो पाता नूपुर पाए... से किया। कल्पिता बनर्जी व एनाक्षी ने संदीप बोस के साथ विचार रखे। अंत में सचिव शंकर भौमिक ने सभी श्रोताओं का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...