सीतापुर, मई 22 -- सीतापुर। स्थानीय लालबाग शहीद उद्यान में बुधवार को हिंदी सभा के नरोत्तम सभागार में प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रा नंदन पंत की जयंती के अवसर पर साहित्यिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता आदर्श मोहन धवन हर्ष तथा संगोष्ठी के अध्यध हिंदी सभा के अध्यक्ष आशीष मिश्र रहे। विजय पांडेय कंठ ने मां वाणी की वंदना से संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। राम किशोर श्रीवास्तव के कुशल संचालन में विशिष्ठ अतिथि अवधेश शुक्ल ने अनेक मुक्तक सुनाये। कवियत्री गीता श्रीवस्तव ने श्रंगार रस में काव्य रस की धारा बहायी। साहित्यकार उदय प्रताप त्रिवेदी त्रिशूल ने कविता कवि की बेटी होती है प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। हिंदी सभा के उपाध्यक्ष रमाशंकर मिश्र ने आदर्श मोहन धवन हर्ष को हिंदी सभा का सरस्वती चित्र देकर सम्मा...