उन्नाव, दिसम्बर 5 -- उन्नाव। साहित्य भारती व रोटरी क्लब उन्नाव सेंट्रल के संस्थापक स्वर्गीय अतुल मिश्रा की चौथी पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी पुस्तकालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साहित्य प्रेमियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौजूद लोगों ने कहा कि अतुल का अतुलनीय योगदान हम हिंदी प्रेमियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। जीवनभर याद रखा जायेगा। कवि अतुल मिश्रा की प्रचलित कविता युग युग से यह होता आया, जाकर कौन लौटने पाया,एक दिवस सबको जाना है, पढ़कर पुण्यात्मा की पावन स्मृतियों को नमन किया। कहा कि उनके पुत्र शरद में अतुल जैसे गुण विद्दमान है। श्रद्धांजलि सभा में पीके मिश्रा, अचल तिवारी, गुरु प्रसाद शुक्ल, अमन त्रिपाठी, महावीर यादव रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...