लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लक्ष्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान की ओर से काव्य संध्या का आयोजन पंचमुखी हनुमान मंदिर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल नारायण श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर रचनाकारों ने भक्ति रस से परिपूर्ण रचनाएं प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। वाणी वन्दना दिनेश सोनी से प्रस्तुत की। इस मौके पर प्रवीण कुमार शुक्ला, आनन्द रस्तोगी, सुनील कुमार बाजेपयी, डा. शरद पाण्डेय शशांक, अंकुर पाठक, संतोष तिवारी, विपुल कुमार मिश्रा, प्रिया सिंह, डा. हिमांशु सक्सेना ने रचनाएं प्रस्तुत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...