लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- कस्बा के प्राचीन मेला श्री रामलीला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम श्रृंखला में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सुशील वर्मा ने की। मुख्य अतिथि पंचायती राज सभापति लोकेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका गोला के अध्यक्ष रिंकू शुक्ला मौजूद रहे। मंच संचालन ओज के कवि शशिकांत यादव ने किया है। आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और नपाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया ने संयुक्त रूप से मां वीणा पाणि के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया है। देश के कोने-कोने से आए रचनाकारों की श्रृंखला में मुख्य अतिथि ने पढ़ा- चिरागों को आंखों के बीच महफूज रखना, बड़ी दूर तक रात ही रात होगी, मुसाफिर हो तुम भी मुसाफिर हैं हम भी, किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी। इसी के साथ कवयित्री पद...