काशीपुर, फरवरी 4 -- काशीपुर, संवाददाता। बसंत पंचमी पर श्याम मार्डन जूनियर हाईस्कूल में कवि सम्मेलन कराया गया। सोमवार रात कानूनगोयान स्थित स्कूल में कवि सम्मेलन का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर किया। कवि प्रतोष मिश्रा ने मां वाणी तेरे अर्चन को कुछ पुष्प मैं लाया हूँ... से किया। कवि सोमपाल सिंह प्रजापति ने अपनी रचना शारदे वरदान दे मां... से की। अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने की। यहां चौधरी विजेंद्र सिंह, कवि डॉ. सुरेंद्र शर्मा मधुर, स्कूल प्रबंधक शालिनी शर्मा, साहित्य दर्पण संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार कटियार, राप्रावि खरमासा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा रहे। 5 ksp 2p काशीपुर में मंगलवार को कवि सम्मेलन के दौरान मौजूद कवि।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...