संभल, मई 9 -- भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में किए गए आतंकवादी अड्डों पर जबरदस्त हमले के बाद जहां पूरे देश में गर्व की लहर है, वहीं संभल के कवियों ने अपनी कलम से हुंकार भर दी है। कवियों ने काव्यपाठ के माध्यम से पाक को चेताया है और देश के वीर जवानों के पराक्रम को शब्दों में पिरोकर देशवासियों में जोश भर दिया है। संभल की कवयित्री वैशाली रस्तौगी की देशभक्ति से लबरेज कविताएं जकार्ता, इंडोनेशिया तक धमाल मचा रही हैं। उनकी रचनाएं वहां के मंचों पर पढ़ी जा रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच रही हैं। वहीं जनपद के अन्य कवियों की वीर रस की कविताएं फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं। पीड़ित मन अब रो रहा रोता है श्रृंगार, आहें चीखें मारतीं देख जले अंगार। निर्दोषों के रक्त से धरती लहूलुहान, हद...