लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ,संवाददाता। आजाद लेखक कवि सभा की ओर से रविवार को संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय नरिंदर सिंह गुलशन, महासचिव स्वर्गीय त्रिलोचन सिंह चन, सदस्य स्वर्गीय हरमिंदर सिंह दीवाना की स्मृति में संस्थापक सदस्य स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मोंगा ने स्वर्गीय गुलशन जी की पत्नी हरभजन कौर, त्रिलोचन सिंह जी की पत्नी सुरिंदर कौर और दीवाना के पुत्र जसपिंदर सिंह को सम्मानित किया। आलमबाग ,चन्दरनगर मार्केट स्थित श्री गुरुतेग बहादुर भवन सभागार में सरदार नरेंद्र सिंह मोंगा, हरपाल सिंह और निर्मल सिंह जैसे वक्ताओं ने इन कवियों के जीवन और कृतित्व पर विचार रखे। कवि सरदार त्रिलोचन सिंह बहल ने स्वर्गीय हरमिंदर सिंह दीवाना की काव्य रचना से उपस्थित लोगों को सराबोर किया। संचालन सरबजीत सिंह बख्शीश ने किया। कार्यक...