रामपुर, दिसम्बर 29 -- गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में रविवार को साहिब ए कमाल गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष कवि दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जालंधर से पधारी विश्व प्रसिद्ध कवि करमजीत सिंह नूर ,लुधियाना से कवि हरी सिंह जाचक और उत्तराखंड से आई कवित्रि सरबजीत कौर सरब ने अपनी अपनी रचनाओं से संगत को मंत्र मुग्ध कर दिया। कविगणों की कविता सुनकर संगत ने भाव विभोर हो बोले सो निहाल के जयकारों का उदृघोष कर कवियों की होंसला अफजाई की। इस अवसर पर गुरजीत सिंह आहूजा, जगजीत सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, तपिन्दर सिंह, हरमीत सिंह, हरपाल सिंह सहित सैकड़ो की तादाद में संगत मोजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...