हल्द्वानी, अगस्त 10 -- हल्द्वानी, संवाददाता। साहित्य सृजन संस्था के तत्वावधान में अरुणोदय आनंदी देवी रावत धर्मशाला में रविवार को कवियों एवं साहित्यकारों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. पीसी. बाराकोटी, अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता जोशी और प्रो. बीना मथेला ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. गुंजन जोशी ने सरस्वती वंदना पेश की। वरिष्ठ कवि भोपाल सिंह बिष्ट 'कलयुगी, अखिलेश शर्मा और कन्हैया लाल 'स्नेही को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...