रांची, नवम्बर 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। 'कविता नयी सदी' पुस्तक परिचर्चा का आयोजन की आयोजन बीते शनिवार को प्रेस क्लब में हुआ। यह पुस्तक कवि व कथाकार प्रेम रंजन अनिमेष की अब तक प्रकाशित ग्यारह कविता संग्रहों से प्रतिनिधि कविताओं का संकलन है। इसके शृंखला संपादक मदन कश्यप और संपादक अंशु कुमार चौधरी हैं। परिचर्चा का शुभारंभ डॉ उर्वशी के बीज वक्तव्य से हुआ। उन्होंने नयी सदी की काव्य-चेतना और प्रेम रंजन अनिमेष की रचनात्मक दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लब्धप्रतिष्ठ कवि का यह मव्यतम काव्य-संग्रह कविता नयी सदी समकालीन हिंदी कविता के उस संक्रमणशील दौर का प्रतिनिधि ग्रंथ है। डॉ लता श्री ने कहा कि प्रेम रंजन अनिमेष लगातार लिख रहे हैं और उनकी कहन शैली अद्वितीय है। कथाकार पंकज मित्र, सुनील मिंज, अनिता रश्मि, डॉ प्रमोद कुमार झा, आलोचक डॉ रविभूषण, ...