मेरठ, सितम्बर 16 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह कैंपस में जारी दीक्षोत्सव में सोमवार को भाषण, कविता लेखन और निबंध प्रतियोगिताओं के जरिए छात्र-छात्राओं ने भारत के सुनहरे सपने को शब्दों में पिरोया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि सदियों से भारत केंद्र रहा है और दुनिया को दिशा दिखाई है। भारत एक बार फिर से दुनिया को दिशा दिखाने की ओर बढ़ रहा है। विभिन्न विभागों में हुई प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने कुछ इसी अंदाज में अपने मन के भाव प्रकट किए। कविता लेखन में प्रियांशु प्रथम, खुशी द्वितीय मेरठ भारत थीम पर हुई अंतर महाविद्यालय कविता लेखन प्रतियोगिता में एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद से प्रियांशु सिंह प्रथम, सीसीएसयू कैंपस से खुशी गोस्वामी द्वितीय रहीं। डीएसडब्ल्यू प्रो.भूपेंद्र सिंह ने अध्यक्षता की। कवि संजय जैन सत्यम एवं सुमनेश शर्मा सुमन निर्णायक मंडल में रहे।...