मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को महिलाओं की सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता को समर्पित एक काव्य पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार पारस ने कहा कि कविता समाज का दर्पण है। जो समाज की संवेदनाओं, संघर्षों और सशक्तिकरण की आवाज़ को मुखर करती है। उन्होंने मिशन शक्ति के उद्देश्य महिलाओं की आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और सम्मान दिलाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने और संचालन मधु त्यागी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...