हापुड़, नवम्बर 27 -- - पति मोहन सिंह जिला महामंत्री और पत्नी बनी जिला अध्यक्ष हापुड़, वरिष्ठ संवाददाता भाजपा ने आधी आबादी को साधने के उद्देश्य से अनुसूचित वर्ग से जुड़ी कविता माधरे को जनपद हापुड़ की कमान सौंपते हुए सबसे पहली महिला जिला अध्यक्ष होने का अवसर प्रदान किया। केंद्र के साथ ही देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सत्ता चल रही भारतीय जनता पार्टी ने सभी कयासों को धता साबित करते हुए पहली बार जनपद हापुड़ की कमान अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़ी कविता माधरे को सौंप दी है। जो काफी अरसे से भाजपा में कर्मठ कार्यकर्ता के तौर पर काम करती आ रही हैं। जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने से पहले कविता माधरे भाजपा महिला मोर्चे के क्षेत्रीय संगठन में क्षेत्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर रही थीं। जिनके पति मोहन सिंह जनपद की जिला कार्यकारणी में जिला महामं...